LightBlog

Tuesday, 27 December 2011

क्रिकेट स्कोर आपके मोबाइल से जाने फ्री में

स्कोर क्या हुआ है
ये सवाल आप किसी अपिरिचित से नहीं अपने मोबाइल से कीजिये क्यूंकि अब आप टीवी या कंप्यूटर से दूर होते हुए भी अपने मोबाइल पर क्रिकेट स्कोर जब चाहे प्राप्त कर सकते हैं वो भी बिलकुल मुफ्त में ।

मिस कॉल पर अनेक तरह की जानकारियां देने वाली एक सेवा है ZipDial, ये मुफ्त में क्रिकेट स्कोर भी उपलब्ध कराती है । आप 08030050055 इस नंबर पर कॉल करें तो थोड़ी देर में आपकी कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगी और आपको SMS से क्रिकेट स्कोर मिल जायेगा ।

अब इस नंबर पर समस्या ये है की इसमें आप सीमित स्कोर ही प्राप्त कर सकते हैं जैसे 1 से 5 बार तक ही आपको इस नंबर से क्रिकेट सकारे मिल पाता है ।

ऐसे में ZipDial आपको एक और विकल्प उपलब्ध कराता हैं जहाँ से आप जितनी बार चाहे क्रिकेट स्कोर प् सकते हैं ।

आपको करना ये है कि अपने मोबाइल से

18001039555

ये नंबर डायल करें ।

आपका कॉल कनेक्ट होने पर घंटी सुनाई देगी और थोड़ी देर में आपका कॉल डिस्कनेक्ट हो जायेगा (इस कॉल का कोई शुल्क नहीं लगेगा )
फिर आपको दो SMS प्राप्त होंगे जिसमें पहले में तो क्रिकेट स्कोर मिलेगा और दूसरे में

" ZipDial Cricket scores is an Advertisment Sponsored Service
To Agree to recieve scores in future with Advertisments,
Please ZipDial (Missed Call)
08030050029 "

लिखा आएगा ।

अब आप 08030050029 नंबर डायल करें ।
आपकी कॉल खुद ही डिस्कनेक्ट हो जायेगी इसका भी कोई शुल्क नहीं लगेगा ।
ये नंबर डायल करना इसलिए जरुरी है कि आप आगे मुफ्त स्कोर पाना जारी रख सकें । इस नंबर को एक ही बार डायल करना है ।

अब आपको जब भी स्कोर जानना हो 18001039555 नंबर डायल करें थोड़ी ही देर में आपको SMS से स्कोर मिल जाएगा ।

No comments:

Post a Comment

Adbox