LightBlog

Wednesday, 27 November 2013

छोटा और उपयोगी फोटो एडिटर

                            

अगर आपको भारी भरकम फोटोशोप का विकल्प चाहिए तो ये औजार आपके काम आएगा ।
एक फोटो एडिटर जो फोटोशोप जितना अच्छा नही है पर अगर आपको बहुत ज्यादा फोटो एडिटिंग और उन पर इफेक्ट देने की जरुर ना हो तो आप ये 10 एमबी का फोटो एडिटर इस्तेमाल करें ।

इस औजार लगभग सभी मुख्य एडिटिंग टूल तो है ही इसमे साथ ही एक ख़ास टूल है जो फोटोशोप में नही है ।
फोटो की साइज़ बड़ी करने पर उनमे डस्ट या दाने आ जाते है जिससे फोटो ख़राब दिखने लगती है उसे दूर करने इसमे डस्ट रिडक्शन टूल है बस एक क्लिक और थोड़ा सा व्यवस्थित कर आप अपनी फोटो को स्मूथ कर सकते है खासकर मोबाइल से ली गई फोटो को ।

इस औजार का आकार है १० एमबी ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 

ये ट्रायल वर्जन है फुल वर्जन के लिए मेल करें Bhanuraj82@gmail.com पर । 


No comments:

Post a Comment

Adbox