LightBlog

Monday, 25 November 2013

एक छोटा उपयोगी फोटो टूल




अगर आपकी फोटो एडिटिंग की जरूरतें ज्यादा ना हो फोटो एडिटिंग के कुछ आम काम और इफेक्ट के लिए भारी भरकम फोटो एडिटर्स की जगह ये एक छोटा पोर्टेबल टूल आजमा के देखिये ।

इस एक टूल से आप Black & white, Sepia, Embossed, Analogica आदि प्रभाव अपनी तसवीर पर लगा सकते हैं या फिर Brightness, COntrast, Topaz, Borders और तस्वीर का आकार बदलने जैसे काम कुछ क्लिक्स से ही कर पायेंगे ।

इसे उपयोग करना ज्यादा मुश्किल नहीं है है बस पहले जिस प्रभाव को आप लगाना चाहते है उसकी सेटिंग्स पर क्लिक कर अपनी जरुरत के अनुसार सेटिंग कर लें और फिर एक क्लिक में ही वो प्रभाव आपकी तस्वीर पर लग जाएगा । थोड़े प्रयास से आप इसे बेहतर उपयोग करना सीख लेंगे ।

छोटा मुफ्त सिर्फ 170 केबी आकार का पोर्टेबल औजार ।


                               इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

No comments:

Post a Comment

Adbox