आपको इस ब्लॉग में किसी भी डॉक्युमेंट को पीडीऍफ़ फाइल के रूप में बदलने वाले टूल के बारें में जानकारी दी जा चुकी है अब इसी तकनीक पर आधारित एक और उपयोगी औजर जो हर उस डॉक्युमेंट जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं उसे JPG, PNG, TIFF, BMP आदि इमेज फॉर्मेट में बदल देगा बस कुछ क्लिक्स में ।
ये टूल आपके कंप्यूटर में ImagePrinter के नाम से एक अतिरिक्त प्रिंटर का विकल्प दिखायेगा जिस पर क्लिक कर आप अपने डॉक्युमेंट को अपनी इच्छानुसार इमेज फोर्मेट में प्राप्त कर पायेंगे ।
सिर्फ 930 केबी आकार का मुफ्त उपयोगी औजार ।
इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।
दूसरी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।
No comments:
Post a Comment