आपमें से जो भी फोटोशॉप में काम करते होंगे उनको फोटोशॉप फाइल को विंडोज एक्स्प्लोरर में थम्बनेल व्यू में देखने में समस्या तो आती ही होगी । photoshop psd को thumbnail के रूप में देखने के लिए एक आसान और मुफ्त टूल जो राईट क्लिक से फोटो को कन्वर्ट करने में भी सक्षम है ।
ये टूल फोटोशॉप फाइल के साथ ही 162 तरह के फोटो फोर्मेट्स के 224 फाइल एक्सटेंशन को थम्बनेल के रूप में दिखाने में सक्षम है, यानि आप लगभग किसी भी फाइल फॉर्मेट को थम्बनेल व्यू में देख सकते हैं ।
अब इसकी कुछ और खूबियाँ ये आपके फाइल के राईट क्लिक मेनू में एक अतिरिक्त विकल्प जोड़ देता है, जिससे आप एक क्लिक से ही किसी भी इमेज फाइल को JPG, GIF, BMP, PNG फॉर्मेट में तुरंत कन्वर्ट कर सकते हैं बिना किसी अन्य सॉफ्टवेयर के ।
एक उपयोगी छोटा और मुफ्त औजार सिर्फ 1.73 एमबी आकार में ।
इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।
No comments:
Post a Comment